सेवा परमो धर्म:
पब्लिक सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश
पब्लिक सेल्फ केयर टीम (PSCT) उत्तर प्रदेश के लोगों का एक ऐसा समूह है जिसमें आपसी सहयोग से संस्था में जुड़े हुए लोगों का आर्थिक सहयोग करने के लिए बनाया गया है। टीम में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के सभी जाति या धर्म के लोग अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । जिनकी उम्र 20 से 50 वर्ष के बीच में है।
पब्लिक सेल्फ केयर टीम (PSCT) जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी आपको तथा आप के परिवार को विपरीत परिस्थितियों में आप का साथ देने के लिए तत्पर है।
PSCT करती है आप के बेटी के कन्यादान में सहयोग, किसी का निधन हो जाने पर उसके परिवार को आर्थिक सहयोग, कोई गंभीर बीमारी हो जाने पर उसके इलाज में सहयोग, कोई दुर्घटना हो जाने पर उसके इलाज में सहयोग, गरीब लोगों के बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए सहयोग।
PSCT का लक्ष्य –
किसी साथी की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को 50 लाख तक का सहयोग।
आवश्यक सूचना
PSCT से जुड़ने के अधिकारिक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना अनिवार्य है। जिस पर समय – समय पर सहयोग या नियम या अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी जाती रहेंगी। आप को समस्त सूचनाओं से अपडेट रहने के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार हमारी वेबसाइट, टेलीग्राम ग्रुप की सूचनाएं देखने पड़ेंगी।

संस्थापक सन्देश
यदि आप में सहयोग, पुण्य, करुणा, और सेवा की भावना है तो आप सब लोग पब्लिक सेल्फ केयर टीम का सदस्य अवश्य बने। पब्लिक सेल्फ केयर टीम से जुड़े हुए सदस्यों के परिवार को भविष्य का आर्थिक सुरक्षा कवच है। यह आपके परिवार को शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और सम्मान प्रदान करता है।

सदस्य के न रहने पर आर्थिक मदद
रजिस्ट्रेशन कराने के 90 दिनों के बाद यदि किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो सभी सदस्यों को मिलकर उस व्यक्ति के नॉमिनी के खाते में 200 या 100 या 80 या 50 या 20 रुपया आदि जो कि कोर टीम निर्णय लेकर बताएगी कि कितने रूपये का सहयोग करना है, उतने रूपये का सहयोग प्रत्येक सदस्य को करना होगा।

सदस्य के बेटी की शादी पर सहयोग
पब्लिक सेल्फ केयर टीम अपने सदस्यों के अविवाहित बालिकाओं के विवाह के लिए सदस्यों द्वारा पारस्परिक सहयोग करवाती है। जिसका संचालन पब्लिक सेल्फ केयर कोर टीम के द्वारा किया जाता है। प्रत्येक परिवार के लिए किसी भी जाति धर्म में, उसके रीति रिवाज के अनुसार विवाह करने के लिए अनुबंध नहीं है।

सदस्यों के लिए सप्रेम भेंट
यह लाभ उन्हें दिया जायेगा जिनके इलाज का खर्च 1 लाख रूपये से अधिक का होगा। कोशिश की जायेगा कि राशि सीधा अस्पताल में जमा करा दी जाय। इलाज और उसकी गंभीरता को देखते हुए प्रति लाख खर्च पर तीन हजार से बीस हजार तक देय होगी।
हमारी टीम के सदस्य

(संस्थापक एवं अध्यक्ष)

(वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सहसंस्थापक)

(उपाध्यक्ष एवं सहसंस्थापक)

(प्रबंधक एवं सहसंस्थापक)

(सचिव)

(उपसचिव)

(कोषाध्यक्ष)

(संरक्षक)

(संरक्षक)

(प्रदेश संगठन मंत्री)

(संयुक्त मंत्री)

(संयुक्त मंत्री)

(प्रदेश संगठन मंत्री)

(मीडिया प्रभारी)

IT Cell (प्रभारी)
किसी भी योजना या व्यवस्था शुल्क में यदि किसी सदस्य के द्वारा फर्जी या कूटचरित रसीद या कूटचरित ट्रांज़ैक्शन नंबर या फर्जी तारीख डालकर यदि रसीद अपलोड की जाती है तो उसकी समस्त प्रकार की पात्रता समाप्त कर दी जायेगी जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। इस लिए सदैव सही सही सहयोग करके ही रसीद अपलोड करें।
धन्यवाद 🙏