कैसे बने पब्लिक सेल्फ केयर समिति के सदस्य?

आप लोगों का पब्लिक सेल्फ केयर समिति में स्वागत है। इस लेख में हम आपको चरण दर चरण बताएँगे कि कैसे आप पब्लिक सेल्फ केयर समिति उत्तरप्रदेश का सदस्य बन सकते हैं।

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Chrome ब्राउज़र या Google में जाना है और टाइप करना है publicselfcareteam.com.
  • अब आपके सामने पब्लिक सेल्फ केयर समिति की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी।
  • यदि वेबसाइट नहीं खुलती है तो आप नीचे दिए पहले लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाएंगे।
  • वेबसाइट लिंक – Click Here

सदसस्य बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • पब्लिक सेल्फ केयर समिति की ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको Registration के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ जब आप थोड़ा नीचे आएंगे तो आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म देखने को मिलेगा।

फॉर्म कैसे भरें

फॉर्म भरना बेहद आसान है। आप फॉर्म भरने के लिए निम्न बताये गए चरणों के अनुसार फॉर्म भर सकते हैं।

नोट: फॉर्म अंग्रेजी में भरें

  • फॉर्म में सबसे पहले जिले का चुनाव करें, फिर तहसील एवं ब्लॉक का नाम टाइप करें। इसके बाद अपना आधिकारिक नाम जो सरकारी दस्तावेजों को दर्ज है उसे टाइप करें।
  • इसके बाद अपनी जन्म तिथि का चुनाव करें।
  • अब अपने पिता का पूरा नाम दर्ज करें।
  • इसके बाद माता का पूरा नाम दर्ज करें।
  • अब आप पुरुष, महिला या अन्य में से अपने लिंग का चुनाव करें।
  • अब यदि आप कन्यादान सहयोग योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो Yes का चुनाव करें नहीं तो No का चुनाव करें। 
  • यदि आप Yes पर क्लिक करते हैं तो एक घोषणा दिखेगी। इसे पढ़ने के बाद चौकोर डिब्बे को सेलेक्ट करें।
  • अब अपना वर्ग जैसे OBC, SC, ST एवं GEN में से अपने वर्ग का चुनाव करें।
  • अब आप स्थायी पता में अपने घर का पता, पिन कोड में अपना पिन कोड यदि आप कही और रहते हैं तो पत्राचार का पता में वहां का पता दर्ज टाइप करें और फिर पिन कोड टाइप करें।
  • अब आपको नॉमिनी का नाम दर्ज करना है।
  • अब आपको नॉमिनी से क्या सम्बन्ध है उसे टाइप करें
  • आपको अपना सही मोबाइल नंबर दर्ज करना है। ताकि बाद में आप लॉगिन करे सकें
  • अब आपको अपना पासवर्ड दर्ज करना है
  • फिर से आपको कन्फर्म पासवर्ड में वही पासवर्ड दर्ज करना है।
  • यदि आप पहले भी रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो Yes का चुनाव करें और यदि आप पहली रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं तो No का चुनाव करें।
  • इसके बाद घोषणा को पढ़ने के बाद छोटे से डिब्बे को दबाएं।
  • अंत में Register के बटन पर क्लिक करदें।

पब्लिक सेल्फ केयर समिति पर लॉगिन कैसे करें

यदि आप पहले पंजाकरण कर चुके हैं तो आप लॉगिन करके अपनी प्रोफाइल देख सकते हैं। लॉगिन करने के लिए निम्न चरणों का अनुसरण करें। 

  • Login करने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर दिए Login के बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के लिए सबसे पहले वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय पर दर्ज किया था।
  • अब आपको वही पासवर्ड दर्ज करना है जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय दर्ज किया था।
  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करने के बाद आप पब्लिक सेल्फ केयर समिति के प्रोफाइल पेज पर लॉगिन हो जाएंगे।
  • लॉगिन होते ही मेंबर लिस्ट खुलेगी आप चाहें तो अन्य मेंबर देख सकते हैं। नहीं तो ऊपर दिए My Profile के बटन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल में आ जायेंगे।
  • यहाँ आप अपनी सभी डिटेल देख सकते हैं। यदि आप इस डिटेल में कुछ एडिट करना चाहते हैं तो ऊपर Edit Profile के बटन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल ऐड कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो आप Download Profile as PDF पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल का विवरण PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आप नीले रंग के बटन पर क्लिक करके Profile से सम्बंधित ऑप्शन देख सकते हैं।
नीले रंग के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ अन्य ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे जो इस प्रकार है।

1.  प्रोफाइल देखें
2.  व्यवस्था शुल्क जमा करें
3. व्यवस्था शुल्क रसीद अपलोड करें
4. गतिमान सहयोग देखें
5.  अपलोड रसीद गतिमान आकस्मिक मृत्यु पर सहयोग
6.  आकस्मिक मृत्यु पर किए गए सहयोगों को देखें
7.  लॉग आउट करें
आईये अब इन सभी ऑप्शन के बारे में आपको बताते हैं।

प्रोफाइल देखें

लॉगिन करते ही आप प्रोफाइल देखें ऑप्शन के अंदर ही अपनी प्रोफाइल और आपने जो रजिस्ट्रेशन के समय विवरण दर्ज किया था वह देखते हैं।

व्यवस्था शुल्क जमा करें

नीले बटन पर क्लिक करके आप इस ऑप्शन में जा सकते हैं। इस ऑप्शन में आने के बाद आपको नीचे आने पर आपके द्वारा जमा किये हुए सभी व्यवस्था शुल्क का विवरण देखने को मिलेगा। यहाँ से आप व्यवस्था शुल्क जमा कर सकते हैं।

व्यवस्था शुल्क रसीद अपलोड करें

इस ऑप्शन की मदद से आप आसानी से अपनी व्यवस्था शुल्क की रसीद अपलोड कर सकते हैं।

लॉगआउट करें

इस ऑप्शन के माध्यम से पब्लिक सेल्फ केयर समिति की ऑफिसियल वेबसाइट पर आपकी प्रोफाइल से लॉगआउट हो जाएंगे।

व्यस्था शुल्क कैसे भरें

  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर समिति की अकाउंट डिटेल मिल जाएगी। 
  • इसके अलावा लॉगिन करने के बाद नीले बटन पर क्लिक करके व्यवस्था शुल्क जमा करें ऑप्शन पर जाने के बाद भी नीचे समिति की अकाउंट डिटेल मिल जायेगी।

आप किसी भी UPI ऐप या बैंकिंग ऐप के माध्यम से व्यवस्था शुल्क जमा कर सकते हैं। 

व्यवस्था शुल्क खाता विवरण

Name – PUBLIC SELF CARE SAMITI UP
Account No. – 43384989948 
IFSC – SBIN0003487
Bank – STATE BANK OF INDIA 
Branch – PHAPHAMAU
Branch Code – 003487

व्यस्था शुल्क की रसीद कैसे अपलोड करें

  • व्यवस्था शुल्क की रसीद अपलोड करने के लिए सबसे पहले Login पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन करें।
  • अब नीले बटन पर क्लिक करके व्यवस्था शुल्क रसीद अपलोड करें के ऑप्शन पर जाना है।
  • यहाँ आपको सबसे पहले Transaction No, में Transaction का number या UTR नंबर दर्ज करें।
  • उसके बाद Amount में जो आपने व्यवस्था शुल्क जमा किया है उसे दर्ज करें।
  • इसके बाद Date of Transaction में जिस दिन आपने व्यवस्था शुल्क जमा किया था वह तिथि दर्ज करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
× WhatsApp करें